BOKARO : नागरिक सुरक्षा बोकारो की ओर से डांडिया कार्यक्रम के आयोजकों के लिए बोकारो समाहरणालय के सभागार मे एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का किया गया आयोजन..!!
बोकारो, झारखंड ।आज 22/09/2025 रविवार को नागरिक सुरक्षा बोकारो की ओर से चास एवं बोकारो के विभिन्न डांडिया कार्यक्रम के आयोजकों के लिए बोकारो समाहरणालय के सभागार मे एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन चास अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री प्रांजल ढांडा (भारतीय प्रशासनिक सेवा)एवं सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन डॉ एस पी वर्मा तथा आकाश अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री प्रांजल ढांडा ने सभी आयोजकों को शान्ति प्रिय ढंग से डांडिया का आयोजन करने की सलाह दी साथ ही साथ आयोजन स्थल पर पार्किंग की संपूर्ण व्यवस्था एवं महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा रहने की जरूरत बताई ।जिला प्रशासन बोकारो के अनुसार प्रत्येक आयोजन स्थल में सुरक्षा की पुरी व्यवस्था रहनी चाहिए जिसमें अग्नि सुरक्षा भीड़ नियंत्रण एवं घायल हुए व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था हो। इसी लिए समाहरणालय सभागार में आज डॉ एस पी वर्मा एवं डॉ निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से रोगी ढोने की शय्या को बनाने की तरीकों को समझाया गया, और रक्त श्राव रोकने एवं नियंत्रित करने के उपाय तथा सी पी आर देने की प्रक्रिया बताई ।
बोकारो अग्नि शामक दल ने संयंत्रों के उपयोग करने की विधि को समझाया नागरिक सुरक्षा बोकारो के स्वयंसेवक श्री जय प्रकाश सिंह एवं विनोद जी तथा प्रीतम ने अगलगी की घटनाओं से निपटने की कला को दिखाया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए आयोजकों के तरफ से श्री शिखर रस्तोगी ने कहा की हम सब जिला प्रशासन की ओर से दिए गए इतनी महत्व पूर्ण जानकारी जिसमे जिन्दगी खतरे में होने पर क्या करनी चाहिए से अवगत कराया इसके लिए आपका आभारी रहेंगे।
इस अवसर पर सेक्टर चार थाना एवं सिटी थाना यातायात पुलिस पदाधिकारी एवं नागरिक सुरक्षा बोकारो के पदाधिकारी गण श्री मुरारी झा एवं कई स्वयंसेवक मौजूद थे।
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ