LATEHAR : माको डाक बंगला में आजसू पार्टी की जिला स्तरीय बैठक और संगठन विस्तार पर चर्चा ।
लातेहार, झारखंड ।माको डाक बंगला में आजसू पार्टी लातेहार जिला कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला की अनुषंगी इकाइयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने की, जबकि संचालन जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी विजय मेहता, इम्तियाज अहमद नजमी एवं केंद्रीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक विस्तार, जनसंपर्क अभियान और आगामी कार्यक्रमों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
पार्टी सुप्रीमो और जिला नेतृत्व की सक्रियता व समर्पित कार्यशैली से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे संगठन को नई मजबूती मिली।
जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि आजसू पार्टी हर गाँव, हर पंचायत और समाज के हर तबके की आवाज़ बन चुकी है। संगठन को मज़बूत करना और जनता के बीच उनकी समस्याओं को लेकर खड़ा रहना हमारी प्राथमिकता है।जिला प्रभारी इम्तियाज अहमद नजमी ने कहा कि लातेहार में संगठन को जिस तरह गति मिल रही है, वह आने वाले समय में ऐतिहासिक परिणाम देगा। युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग को जोड़कर पार्टी एक व्यापक जनआंदोलन की ओर अग्रसर है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आजसू पार्टी के जनहितकारी आंदोलनों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा और जनजागरण अभियान को तेज़ किया जाएगा, ताकि आम जनता की आवाज़ को प्रभावशाली रूप से उठाया जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीमा देवी, जिला प्रवक्ता रवि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बिट्टू दास, ओबीसी जिला अध्यक्ष नितेश जैसवाल, उपाध्यक्ष विकास कुमार, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, सचिव श्याम प्रसाद, गारू प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार, मनिका प्रखंड अध्यक्ष नंदन कुमार, नगर अध्यक्ष विकास साहू,तथा अर्जुन राम, सोनू कुमार शिवनाथ मेहता, प्रियंका सोनी, गीता देवी, संदीप कुमार, शुभम कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, राजकिशोर प्रसाद, एंजल अंसारी, आशीष सिंह, जयप्रकाश, राहुल कुमार सिंह, राजकुमार, दीपक कुमार लोहार, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, अरमान आलम, अनिल प्रसाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ