DHANBAD : रंगदारी नहीं देने पर फल दुकानदार पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस।
*धनबाद, झारखंड ।*
धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने का विरोध करने पर फल दुकानदार और उसके भाई पर चाकू व रॉड से जानलेवा हमला किया गया।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, पीड़ित मोहम्मद जसीम खान ने बैंक मोड़ थाना में इसकी लिखित शिकायत की है । पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 4 अगस्त की रात करीब 10.20 बजे उनके पिता ने फोन कर सूचना दी कि दुकान पर कुछ लोग गाली - गलौज और हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां हमलावरों ने 10,000 महीना रंगदारी देने की मांग की। जसीम के इनकार करने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।
बीच बचाव में आए उनके छोटे भाई मोहम्मद परवेज खान पर लोहे की रॉड और चाकू से वार कर दिया गया, जिसके कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। हमलावरों ने जसीम पर भी चाकू से हमला किया, जिससे उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। दुकानदारों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ