Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन नए एलिवेटेड फ्लाईओवर और फोरलेन प्रोजेक्ट को दी मंजूरी ।
रांची, झारखंड ।
झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन नये एलिवेटेड फ्लाई ओवर और फोरलेन प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।इससे राँची के ट्रैफिक सिस्टम को और ज्यादा गति मिलेगी। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार द्वारा पेश प्रेजेंटेशन देखने के बाद सीएम ने डीपीआर तैयार कर जल्द परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया है। उन्होंने दूसरे प्रमुख शहरों में भी यातायात व्यवस्था में सुधार के उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।
*1. अरगोड़ा चौक-कटहल मोड़-चापू टोली एलिवेटेड फ्लाईओवर*
*2.करमटोली-मोरहाबादी-साइंस सिटी फ्लाईओवर और रिंग रोड तक फोरलेन*
*3.राँची रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक वैकल्पिक फोरलेन*
इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरमू मुक्ति धाम से रेडिशन ब्लू तक फ्लाईओवर और हीनू पुल से जगन्नाथपुर तक स्वर्णरेखा नदी पर फ्लाईओवर जैसे अन्य प्रस्तावों पर बाद में विचार करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राँची की तर्ज पर जमशेदपुर, डालटनगंज और अन्य शहरों में भी ट्रैफिक सुधार की योजनाएं बनाई जाएं, जमशेदपुर-साकची सिटी फ्लाईओवर परियोजना बनने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ