PALAMU : धान रोपनी करती नजर आईं पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, खेत में उतरकर दी समाज को नई प्रेरणा ।
पलामू, झारखंड ।पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने आज अपने आवासीय परिसर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ धान की रोपाई की। इस दौरान उन्होंने लोकगीत गाकर, पूजा-अर्चना कर धान रोपने की परंपरा निभाई और स्वयं खेत में उतरकर रोपनी का कार्य किया।
मानसून के दस्तक के साथ ही जिले भर में धान रोपाई जोरों पर है। ऐसे समय में जिले की शीर्ष पुलिस अधिकारी का खेत में उतरना न केवल कृषि और संस्कृति के प्रति उनके जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि यह समाज को एक प्रेरक संदेश भी देता है—कि प्रशासनिक पदों पर रहते हुए भी हमारी जड़ें जमीन से जुड़ी हो सकती हैं।
Report By Ram Kumar (Palamu, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ