LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृति ज्ञान महाअभियान का शुभारंभ ।

 LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृति ज्ञान महाअभियान का शुभारंभ ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 16 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान महाअभियान का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे एवं प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर की।

मुख्य अतिथि श्री पांडे ने मंडन मिश्र व शंकराचार्य के ऐतिहासिक शास्त्रार्थ का उल्लेख करते हुए कहा कि संस्कृति ज्ञान केवल पुस्तकीय नहीं बल्कि व्यवहारिक जीवन में अपनाने योग्य है। उन्होंने इसे एक सशक्त समाज की नींव बताया।

विषय प्रवेश कराते हुए आचार्य कपिल देव प्रमाणित ने विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों, संस्कारों और पारिवारिक परंपराओं को अपनाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य श्री मुखर्जी ने अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों में सांस्कृतिक गौरव, आत्मविश्वास, नेतृत्व व सृजनशीलता को प्रोत्साहित करेगा।

वरिष्ठ आचार्य ओंकार नाथ सहाय ने अतिथियों का परिचय कराया एवं धन्यवाद ज्ञापन आचार्य  सुरेश ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में सभी आचार्य, दीदी एवं समाजबंधुओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ