LATEHAR : जंगली हाथी पहुंचा जिला मुख्यालय, लोगों में भय का माहौल, वन विभाग को दी गई सूचना ।
लातेहार, झारखंड ।जिला मुख्यालय में आज सुबह से एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। सबानो रोड से शुरू हुई यह आतंक की कहानी अब रेलवे स्टेशन तक जा पहुंची है, जहां हाथी अब भी मौजूद है। हाथी ने सबसे पहले पुलिस लाइन के पीछे गिनी कुंवर के घर की बाउंड्री दीवार गिरा दी। फिर औरंगा नदी पार कर डालडा फैक्ट्री के पास पहुंचा और प्रदीप यादव का गेट तोड़ा, साथ ही उनके पड़ोसी शकेन्द्र कुमार के घर की खिड़की तोड़ अंदर रखा चावल चट कर गया।
पीड़िता प्रतिमा देवी ने बताया कि जब वह घर में काम कर रही थीं तभी खिड़की के पास जोरदार आवाज आई। बाहर निकलने पर देखा कि हाथी खिड़की तोड़ अंदर घुस चुका है। किसी तरह परिवार के सदस्य छत पर चढ़कर जान बचा सके इसके बाद हाथी खेतों में लगे धान के बिचड़े को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। प्रशासन हाथी को भगाने के लिए प्रयासरत है। सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोग पटाखों-बमों से उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हाथी अपने मन से चल रहा है जहां मन करता है, वहीं उत्पात मचा रहा है।*एसडीएम ने लातेहार शहर वासियों से की अपील कहा जंगली हाथी से दूर रहे शहर वासी*
लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि एक जंगली हाथी आज सुबह अपने झुंड से बिछड़कर शहर में आ गया था। हालांकि अब उसे वन विभाग और प्रशासन की मदद से जंगल की ओर भेज दिया गया है, परंतु आशंका है कि वह दोबारा शहर में लौट सकता है।एसडीएम ने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने हाथी को देखने के लिए न केवल खुद सड़कों पर आना शुरू किया, बल्कि अपने छोटे छोटे बच्चों को भी साथ ले आए और हाथी के नजदीक पहुंच गए। ऐसी स्थिति में कुछ अनहोनी हो सकता है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि यदि हाथी फिर से दिखाई दे, तो उसे देखने की कोशिश करने या उसके पास जाने के बजाय तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दें और जंगली हाथी से दूरी बनाकर रखें।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ