LATEHAR : किसान का बेटा बालूमाथ निवासी प्रवीण सिंह बने एसडीएम, क्षेत्र में खुशी की लहर ।
लातेहार, झारखंड ।बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के कोमर गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार सिंह की प्रोन्नति एसडीएम रैंक में की गई है ।प्रवीण सिंह वर्तमान में धनबाद के बलियारपुर आंचल में अंचलाधिकारी के रूप में कार्यरत है ।वहीं उनके एसडीम बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त है ।वहीं इस संबंध में प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर उन्होंने जेपीएससी के परीक्षा पास कर उप-समाहर्ता बना था । और आज यह मुकाम हासिल किया हूं ।उन्हें गर्व है कि वह बालूमाथ के रहने वाले हैं । प्रवीण सिंह ने बताया कि वह बालूमाथ के सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा वहीं राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय से पढ़ाई की थी। उन्होंने इससे पूर्व झारखंड पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर भी अपनी सेवा दी है।
वही प्रवीण सिंह के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके पिता सुरेश सिंह क्षेत्र के जाने माने प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। उनकी पत्नी वर्तमान में लातेहार जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं, जबकि उनके छोटे भाई पिकेश कुमार सिंह झारखंड सचिवालय में शाखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर न केवल परिवार बल्कि पूरे कोमर गांव और बालूमाथ प्रखंड में खुशी की लहर है।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ