Deoghar :*बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक को लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़*
*सावन की दूसरी सोमवारी आज*
देवघर, झारखंड ।*देश के हर कोने और विदेश से भी शिवभक्त जलार्पण करने आ रहे हैं। 21 जुलाई को दूसरी सोमवारी होने के कारण भीड़ अत्यधिक जिला प्रशासन रहेगी।*
रविवार को सुबह दसवें दिन सुबह 4:17 से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाइन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण करने आ रहे हैं।
जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार को जानकारी दी कि सावन मेला के अवसर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों की ओर से अपनी अस्वस्थता का कारण दिखाते हुए मेला ड्यूटी से विमुक्ति का अनुरोध पत्र काफी संख्या में प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस निमित्त एक त्रिसदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन कर उपायुक्त कार्यालय को इसकी सूचना उपलब्ध करायी जाए, ताकि पूर्व अस्वस्थता के आधार पर प्रतिनियुक्ति से मुक्त किये गये दण्डाधिकारी या कर्मी (सूची संलग्न) को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अस्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देशित किया जा सके।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ