Chandankiyari : चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने राष्ट्रीय किक बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता राज संचु रजवार को दी बधाई ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।छत्तीसगढ़ में 16 से 20 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए, बोकारो जिला के चन्दनकियारी प्रखण्ड के घोड़ागाड़ा निवासी राज संचु राजवार ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
राजवार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राजवार ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी इस अनुभव ने उन्हें इस सफलता को हासिल करने में मदद की है।
राजवार ने अपने पदक अपने माता-पिता परिवार और संपूर्ण झारखण्ड को समर्पित किया। चन्दनकियारी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने राज संचु की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह चन्दनकियारी और झारखंड के लिए गर्व का क्षण है।
उन्होंने कहा कि राज संचु जैसे युवा खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिबद्धता से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ