Chandankiyari : मोहर्रम को लेकर वनगडिया ओपी थाना में शांति समिति की हुई बैठक।

Chandankiyari : मोहर्रम को लेकर वनगडिया ओपी थाना में शांति समिति की हुई बैठक।

चंदनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत वनगडिया ओपी थाना परिसर में थाना प्रभारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, थाना प्रभारी ने अमन, सौहार्द, भाईचारे के साथ शांति पूर्ण तरीके से मोहर्रम समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों को मनाने के लिए अपील किया,


अध्यक्ष से जुलुश निकालने के रास्ते एवं गांवों के बारे जानकारी लिए, किसी अन्य धर्मो को ठेस न पहुंचाने के लिए मदिरा पान न करने की अपील किए। किसी भी तरह के व्यवधान उत्पन्न होने पर थाना प्रभारी को सूचना देने की बात रखें, बैठक में केरकेट्टा एवं आलूआरा एवं चंदहा में ताजिया निकालने को लेकर शुरू एवं समापन का समय का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मुखिया रोबिन दास वैष्णव, समाजसेवी परमेश्वर दास वैष्णव, दाऊद अंसारी, अब्दुल अंसारी, फिरोज  अंसारी, गुलाम रसूल अंसारी, तपन दुबे, बंशीधर महतो, अशोक दसौंधी, राजू सिंह, बिकास सिंह सुरेश सिंह, विजय सिंह, राधेश्याम सिंह, जन्मेजय महतो, बिनोद महतो, शैलेन्द्र शेखर, आदि मौजूद थे।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ