Latehar : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता व सड़क सुरक्षा पर जागरूकता ।
लातेहार, झारखंड ।सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) के तहत नगर पंचायत लातेहार के वार्ड संख्या 05 में दिन शुक्रवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, लातेहार द्वारा स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संदेश दिया गया। कलाकारों ने घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के महत्व को लेकर जानकारी दिया गया। बताया गया कि गीला कचरा जैसे भोजन के अवशेष व सब्जी के छिलके हरे डस्टबिन में तथा सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक व कागज लाल डस्टबिन में डालना चाहिए।इसके साथ ही, कलाकारों ने सड़क सुरक्षा पर भी एक नाटक प्रस्तुत किया जिसमें जीवन रक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। इस आयोजन ने स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर दी गई जानकारी।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ