PRAYAGRAJ,UP#रीना सिंह बनी प्रयागराज वीरांगना की जिलाध्यक्ष *नीलू सिंह महासचिव मनोनीत ।

 PRAYAGRAJ,UP#रीना सिंह बनी प्रयागराज वीरांगना की जिलाध्यक्ष

 *नीलू सिंह महासचिव मनोनीत ।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ।

 अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन (महासभा) के द्वारा प्रयागराज स्थित म्योराबाद की निवासी  रीना सिंह को प्रयागराज वीरांगना का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं हनुमान मंदिर निवासी नीलू सिंह को प्रयागराज वीरांगना का जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन (महासभा) संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डॉ. एमएस सिंह "मानस" ने शनिवार को प्रयागराज के होटल स्वागतम में आयोजित एक सादे आयोजन में रीना सिंह और नीलू सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना मनोनयन पत्र सौंपा। इस मौके पर अन्य वीरांगनाएं भी उपस्थित थीं। विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना (फाउंडेशन) महासभा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षत्राणियों का सर्वाधिक तेजी से उभरता हुआ संगठन है जो देश के 19 राज्यों के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल में भी सक्रिय है। इस मौके पर प्रयागराज वीरांगना नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रीना सिंह और महासचिव नीलू सिंह ने कहा संगठन नेतृत्व ने जिन आकांक्षाओं और उम्मीदों के साथ उन्हें प्रयागराज जिला वीरांगना का नेतृत्व सौंपा है, उनपर वो खरा उतरते हुए जल्द ही प्रयागराज की क्षत्राणियों को एकजुट कर नए सिरे से पुनर्गठित करने का हर संभव प्रयास करेंगी।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ