JHARKHAND#*कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य में महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष*

JHARKHAND#*कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य में महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष* 

भारतीय महिला फुटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है 

इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते हुए 20 सदस्यीय टीम का गठन किया है जिसमें महिला और पुरुष को भी इस फेडरेशन में शामिल किया गया है अभी सब कमिटीया बनानी है जैसे लिगल, फाईनेंस, कोच रेफरी, कोडीनेशन, डिसिपिलनरी,सिलेक्शन, डेवलपमेन्ट जैसी अन्य कमैटियो का गठन किया जायेगा ।

कमलेश गिरि ने बताया कि महिला फुटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा महिला फुटबाल खिलाड़ीयों को जिला से लेकर राज्य और राष्ट्रीय लेवल तक फुटबाल मैच में शामिल होने का मौका मिल जायेगा 

लोग काफी खुश हैं महिला फुटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया का झारखण्ड राज्य में गठन से..!!



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ