RANCHI,JHARKHAND#*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आक्रोश व्यक्त किया*

 RANCHI,JHARKHAND#*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आक्रोश व्यक्त किया*

रांची, झारखंड ।

  पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ठेकेदार ने करवाई क्योंकि सड़क निर्माण कार्य पर पत्रकार ने एक रिपोर्ट तैयार की थी । जिसके कारण पत्रकार की हत्या कर उसकी लाश को ठेकेदार ने अपने ही घर के सेप्टिक टैंक मे दफना दिया। एक पत्रकार जो अपना फ़र्ज़ ईमानदारी से निभाता है, बदले मे उसे मौत मिलती है। इस घटना के बाद सिस्टम पे बड़ा सवाल उठ रहा है।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन  झारखंड इकाई द्वारा पत्रकार की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने केंद्र सरकार एवम् राज्य सरकार से माँग किया है की पत्रकारो के  सुरक्षा के लिए सख्त कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए। ताकि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ निर्भीक होकर अपना कार्य कर सके।

 झारखंड महिला विंग की अध्यक्षा मधु सिन्हा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अन्याय  के विरुद्ध जब भी एक पत्रकार आवाज उठाता है तो असे षड्यंत्र के तहत रोका जाता है अंततः हत्या भी कर दी जाती है । आख़िर यह घटनाएं कब रुकेगी, सरकार को जल्द से जल्द पत्रकारों के सुरक्षा के हेतु कदम उठाना चाहिए।

 प्रदेश महासचिव विजय दत्त पिंटू ने छत्तीसगढ़ के पत्रकार की हत्या पर नाराजगी जताते हुए कहा की अब रसुखदार लोगो का मन इतना बढ़ गया है की वो अपने खिलाफ एक शब्द सुन नही सकता, इसलिए वे लोग बिना सोचे समझे पत्रकार की हत्या कर देते है, वहीं कही ना कही ऐसी घटनाएं समाज को कमज़ोर करने का कार्य कर रही है। एक प्रभावशाली समाज के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ यानी की पत्रकारों के लिए का निर्भीक होकर कार्य करना बेहद  जरूरी है।

 प्रदेश सचिव सौरभ राय ने  पत्रकार की हत्या पर दुख  जताते हुए कहा कि सच्चाई को सामने लाने वाला पत्रकार अब अपने ही समाज मे असुरक्षित नजर आ रहा है। पत्रकारिता के पढाई के दौरान हमें यह सीख दी जाती है कि अपने फ़र्ज़ को पूरी निष्पक्षता के साथ निभाए, सच्चाई को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने का कार्य करे, लेकिन वर्तमान मे जब हम पत्रकार समाज मे हो रही अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते है तो हमे रोकने का प्रयास किया जाता है । अंत मे एक कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार जीवन से हाथ धो बेठता है।  छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकारिता जगत में रोष व्याप्त है।

वहीं रांची जिला अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार के साथ हुई घटना अत्यंत निंदनीय है, हम केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह ने कहा कि अपराधी को कठोर सजा मिलनी चाहिए,ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो एवं सरकार से मांग करते हैं कि पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए। 

 वहीं इंडियन जर्नलिस्ट  एसोसिएशन झारखंड प्रदेश इकाई का  एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर पत्रकार सुरक्षा कानून हेतु के लिए एक ज्ञापन सौंपने का काम करेगा।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ