LATEHAR,JHARKHAND#नगर पंचायत की बैठक में कई योजनाओं को दी गई स्वीकृति

 LATEHAR,JHARKHAND#नगर पंचायत की बैठक में कई योजनाओं को दी गई स्वीकृति

लातेहार, झारखंड ।

 नगर पंचायत, लातेहार के सभागार में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न  नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वन पर विचार विमर्श किया गया.बैठक में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पीसीसी पथ और नाली का निर्माण, सफाई वाहन की मरम्मती सहित कई योजनाओं की स्वीकृति दी गई.  नगर प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.शहर की गलियों और नालियों को दुरुस्त किया जा रहा है. नगर पंचायत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. उन्होंने बताया कि कई योजनाओं का निर्माण कार्य जारी है.बैठक में पंकज सिंह, अनिल सिंह, सिटी मैनेजर जया लक्ष्मी भगत, राजकुमार वर्मा, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता संदीप कुमार, अमित कुमार,  क्षेत्र पर्यवेक्षक रणधीर कपूर, तहसीलदार राजू प्रसाद समेत भवन प्रमंडल, परिवहन, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदि विभागों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ