LATEHAR,JHARKHAND#*शीशी गांव पहुंचे विधायक प्रकाश राम*
लातेहार, झारखंड ।स्थानीय विधायक प्रकाश राम सोमवार को शीशी ग्राम में पहुंचे. यहां उन्हें गत शुक्रवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में मारे गये युवक जीतेंद्र प्रसाद गुप्ता के परिजनों ने मुलाकात की. उन्होने इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की और परिजनों को इस विषम की घड़ी में धैर्य से काम लेने की अपील की. उन्होने परिजनों को प्रशासनिक समेंत हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया. कहा कि वे उनके इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर मिलने वाले मुआवजा समेत अन्य सहयोग के लिए पहल करने की बात कही. विधायक ने गत माह एक कार्यकर्ता राजाराम के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें मदद का भरोसा दिया.बता दें कि जितेंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज से अपने घर शीशी बाइक से जा रहा था. रास्ते में एक मिक्सर मशीन वाले वाहन ने उसकी बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया था. इस घटना में उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. मौके पर भाजपा नेता पवन कुमार समेंत अन्य कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ