JHARKHAND#*राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सौर ऊर्जा से संबंधित जानकारी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से मांगी* *प्रधानमंत्री सौर् ऊर्जा के अंतर्गत स्थापित सौर विद्युत प्रणाली को बेचा या हस्तांतरित नहीं किया जा सकता:- केंद्रीय मंत्री*

 JHARKHAND#*राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सौर ऊर्जा से संबंधित जानकारी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से मांगी*

   *प्रधानमंत्री सौर् ऊर्जा के अंतर्गत स्थापित सौर विद्युत प्रणाली को बेचा या हस्तांतरित नहीं किया जा सकता:- केंद्रीय मंत्री*   

      झारखंड़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से राज्यसभा में  नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री से सौर ऊर्जा से सम्बंधित जानकारी चाही.

        श्री प्रकाश ने केंदीय नवीन और नवीकरणीय  ऊर्जा मंत्रालय से जानना चाहा कि क्या प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत स्थापित सौर ऊर्जा प्रणाली को ग्रिड से जोड़ा जा सकता है अथवा नहीं. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या इस योजना के तहत कोई निगरानी या रखरखाव सेवाएं प्रदान की जाती है  और  क्या प्रधान मंत्री सूर्योदय योजना के तहत स्थापित सौर ऊर्जा प्रणाली को बेचा या हस्तांतरित किया जा सकता है या नहीं.

          श्री प्रकाश के सवाल के लिखित जबाब में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत राज्य मंत्री  श्रीपाद येसो नाईक ने बताया कि पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीः एमबीवाई) के अंतर्गत, आवासीय रूफटॉप सौर (आरटीएस) संयंत्र अनिवार्य रूप से ग्रिड से जुड़ा है।

उन्होंने बताया कि वेंडर द्वारा स्थापित किए गए आरटीएस संयंत्र का चालू होने की तारीख से 5 वर्ष के लिए अनिवार्य रूप से रखरखाव किया जाता है . साथ ही, योजना के अंतर्गत कुल स्थापनाओं के 1 प्रतिशत का आकस्मिक

निरीक्षण का प्रावधान है।

           श्री नाइक ने बताया कि पीएमएसजीः एमबीवाई के अंतर्गत स्थापित सौर विद्युत प्रणाली को बेचा या हस्तांतरित नहीं किया जा सकता।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ