LATEHAR,JHARKHAND#आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक लातेहार ने महुआडांड़ अंतर्गत बूथों का किया निरीक्षण ।

 LATEHAR,JHARKHAND#आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक लातेहार ने महुआडांड़ अंतर्गत बूथों का किया निरीक्षण ।

लातेहार, झारखंड ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने रविवार को प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्थाएं देखीं। उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव ने प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 260 मध्य विद्यालय ओरसा पूर्वी, 261 मध्य विद्यालय ओरसा पश्चिमी, 320 प्राथमिक विद्यालय हुरमुंडाटोली, 301 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरूंद, 316 उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोहर, ,264 उत्क्रमित उच्च विद्यालय चटकपुर पूर्वी,265 उत्क्रमित उच्च विद्यालय चटकपुर पश्चिमी, और मतदान केंद्र संख्या 277 मध्य विद्यालय रेगाई में कमरों, रैंप समेत उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को मतदान केंद्र नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं पेयजल, शौचालय तथा विद्युत सहित अन्य सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया,   बीडीओ संतोष बैठा, थाना प्रभारी अवनीश कुमार, एसआई इंद्रदेव रजवार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।


Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ