LATEHAR,JHARKHAND#शांति समिति की बैठक में प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश ।
लातेहार, झारखंड।सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ अजय कुमार रजक, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, बीडीओ मनोज तिवारी, प्रशासक राजीव रंजन, थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा उपस्थित थे। मौके पर एसडीओ श्री कुमार ने जनप्रतिनिधियों व पूजा पंडाल के अध्यक्षों से वार्ता किया और समस्याओं से रूबरू होते हुए उनका निदान करने की बात कहीं। इस दौरान श्री कुमार ने समिति के अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि हर समिति अपने पंडाल में वालेंटियर को रखे और एक ड्रेस कोड दे, जिससे पहचान करने में आसानी हो। प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी लगाने का निर्देश। पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। विजय दशमी के दिन दस बजे रात तक विसर्जन करने का निर्देश दिया गया। श्री कुमार ने आगे कहा कि बने पंडाल का भवन विभाग व बिजली विभाग के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए हेल्मेट चेंकिग का निर्देश दिया गया। अभिभावकों से नाबालिक को वाहन नहीं देने की अपील की गई। सोशल मीडिया में प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ