RANCHI,JHARKHAND#श्री गणेश के प्रतिमा को अंतिम रूप देने मे जुट गए मूर्तिकार .!
गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिंदू धर्म मे बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता यह त्योहार गजानंद को समर्पित होता है.इसी त्यौहार से देश मे त्योहारो का मौषम प्रारंभ होता है श्री गणेश की पूजा देश भर मे हर्षो उलास के साथ मनाई जाती है राजधानी रांची मे भी आयोजन बड़े पैमाने पर होती है.गणेश चतुर्थी से पूर्व रांची के मूर्तिकार भी श्री गणेश के प्रतिमा को अंतिम रूप देने मे जुट गए है
.छोटे से लेकर बड़े गणेश प्रतिमा मार्केट मे देखी जा रही है मूर्तियों के संग्रह मे मुंबई के प्रख्यात लालबागचा के तर्ज पर गणेश प्रतिमा को भी तैयार किया जा रहा है
जो सभी भक्तो को आकर्षित करेगी. राजधानी रांची के कोकर स्थित शिल्पयान के मूर्तिकार अजय पाल बताते है राजधानी रांची मे गणेश चतुर्थी की धूम धूम देखने लायक है तरह तरह के मुर्तियो की डिमांड हो रही है वही मूर्तिकार आलिक पाल ने जानकारी दी की रांची मे गणेश जी की मूर्तियों को मुंबई की गणेश प्रतिमाओं जैसा लूक देने की कोसिस की गयी है प्रतिमा मे इस्तेमाल होने वाले रंग नागपुर ,पुणे जैसे छेत्रो से मंगाए गए है गणेश प्रतिमा 3 हज़ार से लेकर 1 लाख तक उपलब्ध है.
Report By Sourabh Ray (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ