LATEHAR,JHARKHAND#सरकारी योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण: - आशीष ..!!
लातेहार, झारखंड।जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देश पर स्थानीय स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप, लातेहार के द्वारा सदर प्रखंड के धनकारा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया और योजनाओं की जानकारी दी गयी. बता दें कि धनकारा पंचायत में पांच सितंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार व आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप, लातेहार के निदेशक आशीष टैगोर ने ग्रामीणों से शिविर में भाग लेने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास से दूर रहने का अपील की. श्री टैगोर ने बताया कि मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 साल की उम्र की महिलाओं को एक हजार रूपये प्रति माह सम्मान राशि दी जा रही है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है. सरकार ने हड़िया एवं दारू बेचने वाले महिलाओं के लिए फूलों झानो आशीर्वाद योजना लाई है. उन्होंने मुख्य मंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री हरित योजना आदि की जानकारी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. मौके पर बसंत कुमार, युगेश्वर राम, बसंती देवी, प्रतिमा व जिया आदि कलाकार मौजूद थे.
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ