LATEHAR,JHARKHAND#*लातेहार सदर अस्पताल स्वास्थ्य कर्मी परमानंद को एसीबी टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार* ।

 LATEHAR,JHARKHAND#*लातेहार सदर अस्पताल स्वास्थ्य कर्मी परमानंद को एसीबी टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार* ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार जिले के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी परमानंद कुमार को गुरुवार को एंटी क्राइम ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। परमानंद पर आरोप है कि उसने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय निवासी ने पलामू निगरानी विभाग को सूचित किया कि उसके एक परिजन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए परमानंद द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।शिकायत के आधार पर निगरानी टीम ने जांच की और पाया कि आरोप सही हैं। वादी को पैसे देकर परमानंद के पास भेजा गया। जैसे ही परमानंद ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, निगरानी टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने परमानंद के कार्यालय और आवास पर भी छानबीन की।आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद दावा किया कि वह सदर अस्पताल के एक डॉक्टर के निर्देश पर रिश्वत की वसूली करता था और डॉक्टर को भी हिस्सा देता था। हालांकि, इस बयान की सच्चाई की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। फार्मासिस्ट की गिरफ्तारी से सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।



Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ