RANCHI,JHARKHAND#स्वामी दिव्यानंद राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत हुवे .!

 RANCHI,JHARKHAND#स्वामी दिव्यानंद राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत हुवे .!


जाने माने एवं प्रखर हिंदू योद्धा स्वामी दिव्यानंद जी महाराज को "सनातन शक्ति संघ भारत" के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.डी. सुभाष (दिल्ली) ने अपने पूरे राष्ट्रीय टीम के सहमति के साथ राष्ट्रीय संरक्षक पद पर मनोनीत किया है, के.डी. सुभाष ने यह आशा भी जताई की दिव्यानंद जी महाराज जी के संगठन में जुड़ने और उनके संरक्षण में संघ और भी मजबूती के साथ पूरे देश भर में काम करेगा,

  ज्ञातब्य हो कि संघ पिछले कई वर्षों से गौ रक्षा एवं सेवा, गुरुकुल, पर्यावरण, स्वास्थ्य, योग प्रशिक्षण, गरीब कन्याओं का विवाह से संबंधित एवं इसके अतिरिक्त कुल 18 छेत्रों में सफलतापूर्वक काम करता आ रहा है,

   बताते चलें कि स्वामी दिव्यानंद जी महाराज पिछले लगभग चार दशकों से विभिन्न संगठनों में प्रांत एवं राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण दायित्वों में रहकर समाज को अपना मार्गदर्शन देते आ रहे हैं,

    देश भर के कई प्रदेशों के कार्यकर्ता एवं अधिकारी गण जैसे अमित शर्मा, रीता सिंह चौहान, जयप्रकाश राघव, वंदना जी, कमलेश जी, शेखावत सरोज सिंह, वर्षा रेखा कवर गालव, भारती जी, तेज कंवर, मंजू जी, ललित जी एवं अजित जी इत्यादि ने स्वामी जी की स्वीकृति पाकर हर्ष ब्यक्त किया,

  स्वामी दिव्यानंद महाराज जी ने भी अपनी ओर से सदैव आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहने का आश्वासन दिया।


Report By Sourabh Ray (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ