JHARKHAND#*हज़ारीबाग़ स्थित पवनपुत्र स्टील प्लांट की घटना जघन्य अपराध है :- दीपक प्रकाश*
*दोषी कंपनी के मालिकों एवं फैक्टरी इंस्पेक्टर पर सुसंगत धाराओं में अपराधिक मामला दर्ज हो*
हजारीबाग के बरही स्थित पवनपुत्र स्टील प्लांट में बॉयलर फटने से 06 मजदूरों की मृत्यु तथा दर्जनों लोगों की घायल होने की घटना पर भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष सह राज्यसभा में सचेतक दीपक प्रकाश ने दुःख व्यक्त किया है.श्री प्रकाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि है यह घटना कोई हादसा नहीं बल्कि फैक्टरी मालिकों एवं फैक्ट्री इंस्पेक्टर की सुरक्षा मानकों के साथ बरती गई लापरवाही का नतीजा है l यह एक जघन्य अपराध है l
श्री प्रकाश ने मुख्यमंत्री को इस मामले में एक पत्र लिख कर इस हादसे के दोषी कंपनी के मालिक भूपेंद्र अग्रवाल और स्नेह जैन पर सुसंगत धाराओं में अपराधिक मामला दर्ज करने तथा सुरक्षा मानकों में लापरवाही बरतने वाले फैक्ट्री इंस्पेक्टर राहुल कुमार को तुरंत निलंबित करते हुए विभागीय कारवाई करने की मांग की है. उन्होंने इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों की बेहतर इलाज कराने तथा उनको मुआवजा राशि भी देने की मांग की है l
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ