LATEHAR,JHARKHAND#खतियानी रैयत के उत्तराधिकारीयो एवम आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज नामांतरण करने हेतु राजस्व शिविर का आयोजन किया
लातेहार, झारखंड।उपायुक्त गरिमा सिंह के निदेशानुसार लातेहार जिला अंतर्गत अंचल के विभिन्न पंचायतों में खतियानी रैयत के उत्तराधिकारीयो एवम आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज नामांतरण करने हेतु विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वही बुधवार को कैमा पंचायत भवन में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। जिसमे रैयतदार के उत्तराधिकारी के द्वारा 22 आवेदन दिए गए जिसमें अंचल कार्यालय के द्वारा सम्बन्धित समस्याओं के निदान के लिए कार्रवाई की जा रही है।
वही लातेहार अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने लोगों से अपील किया है।कि अपने जमीन सम्बन्धित सुधार के लिए इस शिविर में आए औऱ लाभ उठाए मौके पर चार्लेश गिद्ध, अंचल निरीक्षक लातेहार मो सुलेमान अंसारी राजस्व निरीक्षक आकाश कुमार सिन्हा कंप्यूटर ऑपरेटर आदि अंचल कर्मी उपस्थित थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ