RANCHI,JHARKHAND#राँची जिले में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से एसएसपी रांची द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पूर्व में आरोप - पत्रित व जमानत पर मुक्त अपराधियों का सत्यापन करने का निर्देश.!

 RANCHI,JHARKHAND#राँची जिले में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से एसएसपी रांची द्वारा सभी थाना प्रभारियों को पूर्व में आरोप - पत्रित व जमानत पर मुक्त अपराधियों का सत्यापन करने का निर्देश.!

रांची, झारखंड।

राँची जिले में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक,राँची द्वारा सभी थाना प्रभारियों पूर्व में आरोप-पत्रित व ज़मानत पर मुक्त अपराधियों के घर जाकर उनकी वर्तमान गतिविधि का सत्यापन करने और उन्हें थाने लाकर पूछताछ करने का निर्देश दिया गया जिसके अनुपालन में विभिन्न थानों में थाना प्रभारियों ने कठोर कार्रवाई की है। इस अभियान के अंतर्गत गंभीर प्रकृति के अपराधों,यथा *शस्त्र अधिनियम,एन०डी०पी०एस० एक्ट, चोरी, छिनतई, लूट व डकैती इत्यादि* कांडो के आरोपित अपराधियों, सजायाफ्ता अपराधियों और जमानत पर रिहा हुए अपराधियों का उनके घर जाकर सत्यापन किया गया।

इसके बाद, उन्हें थाने लाकर उनके वर्तमान गतिविधि के बारे में कठोरता से पूछताछ की गई। इस पूछताछ के दौरान, पुलिस द्वारा इन अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है ताकि उनके किसी भी संदिग्ध या अवैध कार्य में संलिप्त होने की स्थिति में उचित कार्रवाई की जा सके। 

यह अभियान राँची जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

राँची पुलिस का यह प्रयास अपराधियों पर नियंत्रण पाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान को जारी रखते हुए राँची पुलिस अपने जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ