RANCHI,JHARKHAND#रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कंटेनर में मजदूर को जिंदा जलाने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार.!

RANCHI,JHARKHAND#रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कंटेनर में मजदूर को जिंदा जलाने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार.!

रांची, झारखंड।

रांची के खलारी - मैकलुस्कीगंज इलाके में 28 मई की रात एक मालवाहक कंटेनर सहित एक व्यक्ति को जिंदा जला डालने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने इलाके में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा रही कंपनी सिंह इन्फ्रास्ट्रक्चरल प्रा. लि. से काम करने के एवज में दो लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. कंपनी के ठेकेदार ने उन्हें 20 हजार रुपए देने पर हामी भरी थी. इस रकम का भी भुगतान न होने पर आरोपियों ने कंटेनर में आग लगा दी थी, जिससे उसपर सवार एक मजदूर संजय भुइयां की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रवि मुंडा उर्फ प्रभात, पिता राजू मुंडा ग्राम महुआटांड़ चारा थाना चान्हो जिला रांची, महेश उरांव पिता सुकरा उरांव ग्राम तेतरटोली थाना चान्हो जिला रांची, रुपेश पाहन उर्फ रूपेश मुंडा पिता झरी पाहन ग्राम दुल्ली थाना मैक्लुस्कीगंज जिला रांची, दिनेश उरांव पिता चुंडा उरांव ग्राम महुआटांड़ थाना चान्हो जिला रांची और अनीश केरकेट्टा पिता अशोक मुंडा ग्राम केदल थाना मैक्लुस्कीगंज जिला रांची के रूप में हुई है।

इनके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम की एक पिस्टल, 7.65 एमएम की 2 राउंड गोली, एक देशी कट्टा, 8 एमएम के 4 कारतूस, विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाईल फोन, लूटे गए 2 मोबाईल फोन और 2 मोटरसाइकिल (JH01DQ 9098 और JH01DR 0748) बरामद किया है. पकड़े गए अपराधियों रवि मुंडा और रूपेश मुंडा का आपराधिक इतिहास रहा है,रवि बेड़ो का रहने वाला है।


Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ