ROURKELA,ODISHA#सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिल को कार ने मारी टक्कर !

 ROURKELA,ODISHA#सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिल को कार ने मारी टक्कर !

राउरकेला, ओडिशा।

सुंदरगढ़ जिले के बांडामुंडा थाना अंतर्गत आने वाले बी सेक्टर में एक कार ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमे स्कूटी में मामूली खरोचे आई है तो वही मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है!


मिली जानकारी के अनुसार राउरकेला की ओर से आ रही सफेद रंग का एक कार जिसका नंबर OD 14AB 3208 है वह बांडामुंडा के बी सेक्टर में आने पर अनियंत्रित हो कर सड़क की दूसरी ओर में खड़ी स्कूटी व मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमे मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया l गनीमत रही की मोटरसाइकिल के पास कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी ।


Report By Rajiv Kushbaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ