RANCHI,JHARKHAND#पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने बैठक के बाद किया होली मिलन समारोह.!

  RANCHI,JHARKHAND#पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने बैठक के बाद किया होली मिलन समारोह.!


आज पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने प्रखंड कैंपस के अंदर पंचायत भवन अरसडे में  बैठक कर स्वयंसेवकों ने राज्य सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी का एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अलमगीर आलम एवं तमाम विधायक एवं मंत्रियों का आभार प्रकट किए जिन्होंने पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक के मांगों का समर्थन  किए थे। 12 मार्च के कैबिनेट में पंचायत सहायक का दर्जा देने तथा ₹2500 प्रत्येक महीने दिए जाने की घोषणा की  सराहना करते हुए बताया कि सरकार द्वारा इस मामले में बेहतर आशा रूप कदम उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार  ने सरकार एवं गठबंधन नेताओं के प्रति आभार जताया। बैठक के बाद होली मिलन समारोह किया गया। उसके उपरांत पंचायत सचिवालय कर्मियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर काम पर लौटने की जानकारी दें बताया कि मांगों को लेकर राज्य के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक कर्मी हड़ताल पर थे लेकिन अब काम पर लौट गए हैं बैठक के बाद होली मिलन समारोह किए। इस होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, भी शामिल हुए साथ हीं साथ पूरे कांके प्रखंड के सभी पंचायत के स्वयंसेवक शामिल हुए । होली मिलन के बाद स्वयं सेवकों को  इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के द्वारा सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने  कहा कि आप सरकार की योजनाओं पर पूरी ईमानदारी से और पूरी निष्ठा से कार्य करें सरकार हर समस्या का समाधान कर रही है और सरकार के योजनाओं को पहुंचाने के लिए आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है पंचायत में हम लोग उम्मीद करते हैं कि आप सभी अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचने का एक माध्यम रहेंगे ।

स्वयं सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पूरे राज्य भर के और कांके प्रखंड के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक कल से पंचायत सहायक के रूप में अपना योगदान अपने अपने पंचायतों में देंगे और सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं पर अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। क्योंकि सरकार ने 12 मार्च 2024 को मंत्री परिषद की बैठक झारखंड मंत्रालय में हुई थी। उस बैठक में संघ की कुछ मांगों को सरकार ने कैबिनेट से घोषणा किया इसलिए संघ न यह निर्णय लिया है कि धारणा को अभी स्थगित करते हैं और सभी काम पर आज से लौट जाएंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, प्रभात भूषण, गौतम कुमार कुशवाहा, अजय,  चंदन ,चंदन ,मनोज, सुनीता, अनीता, देवंति, वजदा, नुजहत, सुमन, दीपा, सुनीता, मालो, ललिता, नीतू,रिता, एवं सैकड़ो पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक शामिल हुए।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ