PATNA,BIHAR#*आज 25फरबरी 2024रबिवार को राम नबमी के शुभ अबसर पर आने वाली 17 अप्रैल बुधबार 2024को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु आज पहली आम सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी जी के आबास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,,संचालन समिति के बरीय सद्यस्य श्री मुरारी राय ने किया*

PATNA,BIHAR#*आज 25फरबरी 2024रबिवार को राम नबमी के शुभ अबसर पर  आने वाली 17 अप्रैल बुधबार 2024को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा  के पाबन अबसर पर  तैयारी हेतु आज पहली  आम सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी जी के आबास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,,संचालन समिति के बरीय सद्यस्य श्री मुरारी राय ने किया*


*बैठक में*

*1.सबसे पहले बैठक में अध्यक्ष के रूप श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी के नाम पर प्रोफेसर अरूण कुमार जी ने प्रस्ताब किए और समिति के बरीय सद्स्य श्री भरत चंद्रवंशी जी ने माला पहनाकर स्वागत किए एवं मौजूद सभी सद्यस्य ने पुरोजोर से समर्थन किए*।।

*2.शोभायात्रा के विशेष आकर्षण बनारस के डमरू दल अपने कलाकारी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है,, साथ ही कानपुर से आए हुए खास झांकी भी इस बार की विशेष आकर्षण में शामिल होगा इसके साथ ही स्थानीय कलाकार को भी झांकी के रूप में अपने कला के प्रदर्शन करने के लिए आह्वान किया गया*।।

*3. इस बार सभी पदाधिकारी स्थानीय जनता के बीच छोटा छोटा टोली बनाकर  शोभायात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपा गया साथ ही इस बार और ज्यादा से ज्यादा सद्यस्य को जोड़ने पर बल दिया गया।।*

*4. प्रभू श्री राम जी के रथ के आगे महिला मंडली की टोली बनाकर जो प्रभु श्री राम जी के भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में चलेंगे उस बिंदु पर भी चर्चा किया गया*।।

*5.*

*आज की इस महत्तवपूर्ण बैठक में  श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्रबंशी,, मुरारी राय,,चुन्नू चन्द्रबंशी,,बिनय कुमार बिट्टू,,बाबु भाई ,, प्रोफेसर अरुण कुमार,,श्रबन चन्द्रबंशी,, सुजीत कुशवाहा,, संतोष कुमार चौरासिया,,अजय यादव,, संतोष कुमार सोनू,, शंकर मेहता,, बिनित कुशवाहा,,गिरजा प्रसाद,, मुन्ना सरकार,, दीपक शर्मा,, पप्पू कुमार मेहता,, विजय राज,, अजय कुमार मेहता,, शंकर कुमार कसेरा,, केदार राय,,अजय कुमार ,, पुरषोत्तम यादव,,भरत प्रसाद चंद्रबंशी अजय कुमार ,, कैलाश कुमार,, सतेंद्र कुमार,,  अजय कुमार साह,, प्रमोद कुमार राज,, मनीष कुमार सिंह एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य  शामिल हुए*।।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ