RANCHI,JHARKHAND#आज 8 जनवरी को राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के आवाहन पर अपने पाच सूत्री मांगों को लेकर राज्य के 18000 हजार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य राज भवन के पास 180 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
आज दिनांक 8 जनवरी को राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के आवाहन पर अपने पाच सूत्री मांगों को लेकर राज्य के 18000 हजार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य राज भवन के पास 180 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे। परंतु 28 दिसंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे से संघ के 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई थी और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 8 जनवरी को मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे जी से वार्ता कराया जाएगा। इसी के तहत आज संघ के 18 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कांके रोड में मुख्यमंत्री सचिवालय जा कर मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे जी से वार्ता हुई। वार्ता में मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे जी के द्वारा कहा गया कि आपके सभी मांगों पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर ठोस पहल किया जाएगा। अभी फिलहाल आप सभी कार्य पर लौट जाए । आप लोग पंचायत स्तर पर जो भी कार्य पहले से कर रहे थे सभी कार्य को करने के लिए चिट्ठी निकलवा दे रहे हैं । सभी विभागो का अभी आप लोग धरना प्रदर्शन ना करें थोड़ा सा समय दें बहुत जल्द सरकार के द्वारा आप लोगों की मांगों पर ठोस पहल किया जाएगा और आपके प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से भी वार्ता करवाई जाएगी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि अभी पंचायती राज निदेशक के द्वारा जो भी चिट्ठी निकाला गया है उन सभी में सिर्फ स्वयंसेवक को कार्य करने का चिट्ठी निकाला जाए पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक के लोगों को ही सीधा हेल्प डेस्क में लिया जाए अलग से कोई बहाली नहीं निकाला जाए। लेकिन 5 सूत्री मांगों पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद संघ की ओर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को 15 जानवरी तक स्थगित किया जाता है। और उसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं होती है तो 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पुन: शुरू कर दिया जाएगा। विनय कुमार चौबे जी के द्वारा बताया गया कि आप लोगों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और आप लोगों को भी वार्ता करवाया जाएगा। इस पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा कहा गया कि पहले भी कई प्रकार से आश्वासन मिला है और आश्वासन से काम नहीं चलेगा जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।आज इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार , सचिव युगल किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, गौतम कुमार कुशवाहा , लव कुश प्रजापति, मिथुन यादव, मंटू कुमार, शमीम अख्तर , मनोज सेन, गौतम झा,प्रकाश कुमार डे,अब्दुल रशीद, रामनिवास तिवारी, विभा रानी, सुजाता देवी, अनिल, दिलीप, देवेंद्र, श्यामल , सतीश, उपस्थित रहे।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ