CHANDANKIYARI,JHARKHAND#जेएसडब्ल्यू जिंदल कॉल ब्लॉक पर्वतपुर गेट के समक्ष 12 फरवरी को बिहार कोल माइर्नस यूनियन एवं स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति की ओर से अनिश्चितकालीन धरना एवं गेट जाम।
चन्दनकियारी, झारखंड।बिहार कोल माइर्नस यूनियन एवं स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में 12 फरवरी को रैयत मजदूरों की सात सूत्री मांगों को लेकर जेएसडब्ल्यू जिंदल कॉल ब्लॉक पर्वतपुर गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना एवं गेट जाम आयोजित को लेकर मंगलवार को पर्वतपुर में पूर्व मुखिया हरिपद राय की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से बिहार कोल माइंस यूनियन सचिव अनिल बाउरी उपस्थित थे। बैठक में कार्यक्रम को लेकर विचार् विमर्श की गई । पर्वतपुर कॉल ब्लॉक के प्रभावित गांव पर जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर राजु सिंह, गोरनाथ महतो,विश्व नाथ मंडल,आकाश माजी, दिनेश बाउरी, वसंत रजक, राजु राजवार, विवेक राय, साधन राय, गोर्बधन सिंह, राजेश राय, भोला बाउरी, दयामय चटार्जी, ओरंगजेब खान, ज्योति लाल महतो, गणेश गोराई, भजन सरकार रैयत मजदूर आदि उपस्थित थे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ