LATEHAR,JHARKHAND#तेजस्विनी परियोजना के बेरोजगार साथियों को मुख्यमंत्री सारथी योजना में दिया जाएगा रोजगार ।

LATEHAR,JHARKHAND#तेजस्विनी परियोजना के बेरोजगार साथियों को मुख्यमंत्री सारथी योजना में दिया जाएगा रोजगार ।

लातेहार जिला मुख्यालय स्थित माको डाक बंगला में आज तेजस्विनी परियोजना के बेरोजगार साथियों के साथ एसजीआरएस संस्था के राज्य समन्वयक अब्दुल जब्बार  एवम जिला समन्वयक लातेहार मनोज दत्त देव ने एक बैठक किया बैठक में तेजस्विनी परियोजना के बेरोजगार साथियों को मुख्यमंत्री सारथी योजना की जानकारी देते हुए उन्हें पुनः एक लक्ष्य के विरुद्ध एक निश्चित वेतन रोजगार देने का आश्वासन दिया गया ।

बैठक में तेजस्विनी परियोजना के बेरोजगार साथियों प्रतिमा देवी सावित्री देवी संदीप प्रसाद अर्जुन राम मोहन उरांव बृजकिशोर सिंह सुनैना देवी प्रमोद प्रजाति संजीता कुमारी आरती कुमारी ज्योति सुरीन जसमीना मार्कडी एवम सितारा देवी उपस्थित थी ।

ज्ञात हो की श्रम नियोजन कौशल एवम प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री सारथी योजना का संचालन किया जा रहा है इस योजना के तहत झारखंड के सभी बेरोजगार युवक एवम युवती को एक विशेष क्षेत्र में कौशल का प्रशिक्षण दे कर रोजगार की दिशा में उन्मुख करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि झारखंड के बेरोजगार युवाओं एवम युवतीयो को रोजगार मिल सके ।

जिसमे  एसजीआरएस संस्था अपना मुख्य किरदार निभा रही है  झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री सारथी योजना में ।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ