DELHI#*अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश के लिए ऐतिहासिक :-दीपक प्रकाश*
पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सरकार के फैसले को बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए राज्यसभा सदस्य सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पूरे देशवासियों के लिए हर्षित करने वाला ऐतिहासिक फैसला है। हम इसका स्वागत करते हैं।श्री प्रकाश ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के एक ‘नये युग' में प्रवेश कर चुका है।अनुच्छेद 370 हटने के बाद जिस रफ्तार से विकास कर रहा है वह अपने आप में अदभुत है। आज उच्चतम न्यायालय द्वारा, संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त करने के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के निर्णय और उस पूरी प्रक्रिया को सही ठहराया गया है।
श्री प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटा कर न केवल एक नया अध्याय लिखा है बल्कि भारत की एकता और अखंडता को नई मज़बूती भी दी है। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख का पूरा क्षेत्र विकास एवं सुशासन की दृष्टि से समग्र विकास के नए आयामो को गढ़ते हुए देश का सिरमौर बनेगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ