JAMSHEDPUR,JHARKHAND#ह्यूमन वेलफेयर द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया भोजन का वितरण।

 JAMSHEDPUR,JHARKHAND#ह्यूमन वेलफेयर द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया भोजन का वितरण।

आज दिनांक 4/11/23 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एमजीएम अस्पताल में रह रहे मरीज के अभिभावक,अटेंडर एवं 550 जरूरतमंद लोगों के बीच मुख्य अतिथि के तौर पर हंफिया स्कूल के हेडमास्टर मोहम्मद ताहिर के हाथों सेब केला एवं ब्रेड का वितरण किया गया। हंफिया स्कूल के हेडमास्टर मोहम्मद ताहिर ने बताया के पिछले कई वर्षों से लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है और एक मिसाल और पुण्य का काम है मैं भी संस्था के साथ मिल कर सेवा करूंगा। आज के वितरण समारोह में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान,मोइनुद्दीन अंसारी,शाहिद परवेज, डा. ताहिर हुसैन, शेरू,और आजादनगर थाना पीस कमिटी के सदस्य अफताब आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे आए हुए अतिथियों ने खुद को इस वितरण समारोह का हिस्सा बन कर गर्वमणित महसूस किया और इसके लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की पूरी टीम का धन्यवाद किया।



Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ