LATEHAR,JHARKHAND#*जिला जनसंपर्क विभाग में कार्यरत छायाकार मंगलवार को अपने जन्मदिन पर धर्मपुर स्थित ब्लड बैंक मे करेंगे रक्तदान*

 LATEHAR,JHARKHAND#*जिला जनसंपर्क विभाग में कार्यरत छायाकार मंगलवार को अपने जन्मदिन पर धर्मपुर स्थित ब्लड बैंक मे करेंगे रक्तदान*

*लातेहार, झारखंड*

जिला जनसंपर्क विभाग में कार्यरत छायाकार सूर्यतनय सिंह मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर धर्मपुर स्थित ब्लड  बैंक मे O पॉजिटिव रक्तदान करेंगे।रक्तदान से सबसे पहले तो शरीर स्वस्थ हो जाता है हर किसी को रक्तदान करना चाहिए वही रोगी की भी जिंदगी बच जाती है और उन्होंने जिले के युवाओं से भी अपील किया है की रक्तदान सबसे बड़ा दान है रक्तदान से नई जिंदगी मिलती है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए रक्तदान करें और  कुछ - कुछ मौको पर रक्तदान कर अपने खुशियों को मनाए।


उन्होंने कहा कि किए गए रक्तदान से किसी की जान बचाया जा सकता है। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही।


Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ