RANCHI,JHARKHAND#पहाड़ी बाबा की संध्या भव्य महाआरती!
आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि आज दिनांक 14.08.2023 श्रावण मास के छठा सोमवारी के दिन रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास रांची शहर के तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा संध्या 5:00 बजे पहाड़ी बाबा सहित तमाम देवी देवताओं की भगवान के स्वरूप में बच्चों ने भव्य बाल मंडली संध्या महाआरती की गई।महाआरती के बाद बोल बम के नारों से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजानमैय हो गया उसके बाद सैकड़ों भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। धूनो से की गई संध्या महाआरती में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित रहे साथ ही बाबा भोलेनाथ के गानों में सभी भक्त गण झुम कर पहाड़ी बाबा को नमन करते हुए बाबा से प्रार्थना की पूरे भारत में सुख शांति और समृद्धि व्याप्त हो।संध्या महाआरती में विशेष रुप से इनका योगदान रहा- श्री भारतेंदु कुमार,नन्द किशोर सिंह चंदेल,श्री उज्जवल कुमार सिन्हा,विनय सिंह, सुनील यादव, सचिन कुमार,श्री शेरू सिंह, पंकज कुमार सिंह, बंटी सिंह, इंद्रजीत,अमित सिंह चंदेल,श्री दिलिप सिंह,दीपक जी, कैलाश अरविंद कुमार सिंह, विक्की कुमार, प्रबुद्ध कुमार सिंह,शुभम चौधरी,बबन सिंह,राॅनित साहु, आदित्य मंडल
महिलाओं में- संजना शर्मा,सुमन सिंह,सिम्मी गोस्वामी, मीरा सिंह, नीतू सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा,गोपा मुखर्जी,रोमा सरकार, अमृता शर्मा,सुमन सिंह, रंजीता पांडे,मीरा सिंह,नीलू सिंह,मौसमी सिंह,मीना सिंह,सुधा नायक,बबीता सिंह,नीभा सिंह,नमिता दत्ता, सुप्रिया सिंह,प्रिया सिंह, सावित्री सिंह,
बाल मंडली जो भगवान का रूप धारण करके आए बच्चे- अदीजा मुखर्जी,परी कुमारी,छवि सिंह,आरव कुमार साव, वंशिका कुमारी, समृद्ध केडिया,श्रेयस केडिया, हर्षिका कुमारी,
नोट -आने वाले सोमवारी को अगरबत्ती से भव्य संध्या महाआरती की जाएगी।
Report By Sourav Ray (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ