PATNA,BIHAR#भगवान भोलेनाथ के भक्तो के बीच लगातार सातवा कांवरिया सेवा शिविर पवित्र सावन माह के शुभ अवसर लगातार सप्तम रविवार को भी देवादिदेव महादेव के जलाभिषेक करने जा रहे हैं शिव भक्त के लिए विशेष कांवरिया सेवा शिविर का सेवा सिलेबार तरीके से जारी रहा।।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना नगर निगम के महापौर श्रीमती सीता साहू जी ,, उप महापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी जी ,, पार्षद श्री बैजूलाल दास जी,, पार्षद श्रीमती किरण मेहता जी,, पार्षद श्रीमती शोभा देवी जी,, पार्षद श्रीमती तारा देवी जी,, पार्षद श्री मुन्ना जायसवाल जी,, पार्षद प्रतिनिधि श्री विनय कुमार बिट्टू जी,, पार्षद प्रतिनिधि इंजीनियर सिद्धार्थ भारद्वाज जी,, पार्षद प्रतिनिधि श्री रौशन मेहता जी,,
लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम के मजबूत साथी श्री गौरव राज जी,, अजय कुमार साह जी,,इंद्र प्रकाश जी,,डेवलपमेंट ऑफ रूरल इश्यू के कर्णधार सुश्री लवली कुमारी जी,, शिखाबिद सूर्यकान्त गुप्ता जी,,गणेश कुमार जी,, राकेश कुमार यादव जी,, धीरज कुमार जी,,अमृतांशु शेखर जी,, हरेंद्र चंद्रवंशी जी,, महेश प्रसाद जी,, अमरेन्द्र कुमार जी एवं बहुत सारे सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ता स्थानीय श्री गौरी शंकर मंदिर गाय घाट पटना सिटी 800007 में शामिल हुए।।
धन्यवाद ज्ञापन विनोद पासवान जी ने किया।।
अतिथियो के स्वागत इस शिविर के मजबूत एवं सक्रिय सदस्य पंकज कुमार जी,,मनोज शर्मा जी,, बच्चा प्रसाद जी,, बमबम कुमार जी,, अमित कुमार पाण्डेय जी,, गोपाल कुमार गोल्डन एवं कृष्णा कुमार मधुकर जी ने किया।।इस निशुल्क सेवा शिविर में जल,, शर्बत,,फल,, चाय वितरण किया गया साथ ही प्राथमिक चिकित्सा संबंधी सेवा जो इस मार्ग से गुजर रहे हजारों कांवरिया के बीच सेवा देर रात तक दिया गया ।।
बोल बम एवं हर हर महादेव के नारा के साथ शिविर शिवमय हो गया।।
कार्यक्रम के संयोजक बाबु भाई ने कहा यह सेवा शिविर का आयोजन लगातर जारी है और पवित्र सावन माह के अवसर पर लगातार जारी रहेगी।।
इस शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम से जुड़े हुए राहुल कुमार चौधरी जी,, विशाल गुप्ता जी,,शशी कुमार जी,, छोटू गिरि जी,,ज्योतिष कुमार जी,, मनोज कुमार जी,,एवं बहुत सारे शिव भक्त कावरिया के सेवा में समर्पित होकर योगदान दिए।।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ