RANCHI,JHARKHAND#ओडिशा रेल हादसे की खबर ह्रदय विदारक - विशू विशाल यादव.!
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. हादसे में 300 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं. वहीं युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह ओड़िशा प्रभारी विशु विशाल यादव ने गहरी दुःख जताया है उन्होंने कहा है कि ओड़िशा रेल हादसे की खबर हिर्दयविदारक है ,300 से अधिक लोगो की मौत हुई है और 900 घायल हुए यात्रियों को भगवान से जल्द से जल्द ठीक होने का कामना करता हूं और ये बहुत ही निंदनीय घटना है , जहां भारत सरकार हाइ स्पीड ट्रेन चलाने की सोच रख रहा है वहां ऐसा हादसा होना चिंता का विषय है , केंद्र की सरकार से मांग करते है के इस रेल हादसे का जांच की जाए ।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ