RANCHI,JHARKHAND#बोर्ड निगम आयोग में युवा नेता विशु विशाल यादव को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी..!

 RANCHI,JHARKHAND#बोर्ड निगम आयोग में युवा नेता विशु विशाल यादव को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी..!


रांची, झारखंड।

रांची बोर्ड-निगम आयोग, के खाली पदों को जल्‍द भरने की खबर से हेमन्‍त सरकार में शामिल राजद भी रेस में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजद के तेज़तर्रार युवा नेता युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव के नाम की भी चर्चा की जा रही है, हो सकता उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है ,  महागठबंधन के बड़े दल झामुमो और कांग्रेस के बीच बोर्ड-निगम आयोग, में हिस्‍सेदारी तय नहीं हो सकी है। पद खाली पड़े हैं और कांग्रेस ने दबाव की राजनीति तेज कर रखी है। इसी बीच सरकार में  हिस्‍सेदार राजद ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव की बात करें तो सात साल पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी योगदान दे चुके है उन्होंने राजनीति एवं युवाओं में एक अच्छी पकड़  बना ली है ।


राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता राजेश यादव के पुत्र है विशू विशाल यादव । पिता राजेश यादव की बात करें तो  महागठबंधन में झामुमो एवं कांग्रेस में अच्छी पेठ होने की वजह से और साथ ही विशु विशाल बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी होने के कारण युवा हेमन्त सरकार में युवा नेता विशु विशाल यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी दी सकती है ।


Report By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ