RANCHI,JHARKHAND#अंतिम मंगलवारी मैं वीर बजरंगबली रहे आकर्षण का केंद्र।

RANCHI,JHARKHAND#अंतिम मंगलवारी मैं वीर बजरंगबली रहे आकर्षण का केंद्र।


रांची, झारखंड।

 श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तलाब की और से पहले तथा दूसरे मंगलवारी के सफल आयोजन के बाद तीसरी मंगळवारी शोभायात्रा मैं भक्त शिरोमणि हनुमान वीर बजरंगी के आते ही महवीर चौक में लगे जय जय श्री राम के नारे, श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के शोभा यात्रा के पहुँचते ही उमंग और हर्षोल्लास का माहौल श्री राम भक्तो तथा महावीर मंडली के सदस्यों पर फुल बरसाते हुए शोभा यात्रा आगे बढ़ी,मंगळवारी के अवसर पर ऐसा आयोजन देख सभी दांतों तले उंगली चबाने को मजबूर थे। 

एक ओर राम भक्त हनुमान का जयकारा था वही दूसरी ओर लड्डू प्रसाद प्राप्त करने की होड़।पूजा समिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, रमेश सिंह ने भक्तों का उत्साह बढ़ाया,कोष्याध्यक्ष संजय सिंह ने भक्तों में खूब सारे लड्डू प्रसाद खिला कर भक्तों का दिल जीता।

इस अंतिम मंगलवारी शोभायात्रा मैं शामिल महासमिति के मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू, रमेश सिंह,राज कुमार गुप्ता, उदय साहू अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, कार्यकारणी अध्यक्ष दीपू सिंह, महामंत्री गोपाल साव,कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),उपाध्यक्ष राहुल सिंह,प्रवक्ता नमन भारतीय,राहुल रजक,संजय तिवारी,करण सिंह, मोहित रजक,शिव किशोर शर्मा, आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, प्रियांशु वर्मा, सौरव रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा,आदी शोभायात्रा मैं शामिल थे।जय जानकारी समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय नें दी।*



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ