ROURKELA,ODISHA#रेल नगरी बडांमुडां एवं रेलवे कलोनी के चौक चौराहे पर होम गार्ड तैनात करनी की मांग - जहांगीर हक
दक्षिण पुर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाली रेल नगरी बडांमुडां एवं राउरकेला के रेलवे कलोनी में विगत कुछ महिनों से रोड के किनारे स्ट्रिप लाइट जगह जगह पर ठीक से नहीं जलने के कारण कलोनी व रोड पुरि तरह से अंधेरो से घिरा रहता है। जिससे रेल कर्मचारी ड्युटी में यातायात के दौरान भयभीत एवं असुरक्षित महसुस करते हैं। इससे चोरी बढ़ने का भी खतरा बना रहता है। रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखने एवं नियंत्रीत बनाये रखने के दिशा मे दक्षिण पुर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रिय संयुक्त महासचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल के संयोजक तथा मजदुर नेता जहांगीर हक के अगुवाई में एक प्रतिनिधी दल राउरकेला बिरसा चौक में स्थित एडिशनल एसपी कार्यालय में एएसपी बिक्रम केशरी भोई से मुलाकात कीया ।
रेल कर्मचारीयों के हित में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे कलोनीयों के चौक चौराहे में होम गार्ड तैनात करने एवं पेट्रोलिंग को बढ़ाने की मजदुर नेता जहांगीर हक ने मांग की । इसपर एडिशनल एसपी बिक्रम केशरी भोई ने कहा राउरकेला में होने वाली आगामी होकी वाल्ड कप के बाद राउरकेला शहर से सटे आसपास के क्षेत्रों में लोग हित से जुड़े मौलिक सुविधा जनक कार्य होने के साथ साथ लाईट एवं सुरक्षा ब्यवस्था में भी तेजी लाई जायिगी।
Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ