BOKARO,JHARKHAND#*ईएसएल ने बाल दिवस पर लायी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान*

 BOKARO,JHARKHAND#*ईएसएल ने बाल दिवस पर लायी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान*

बोकारो | 15 नवंबर, 2022 – बाल दिवस के अवसर पर ईएसएल के सीएसआर प्रोजेक्ट लोकेशंस पर बच्चों में बेहद उत्साह देखा गया। ईएसएल सीएसआर टीम ने 16 खाता में वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल और आर्चरी अकादमी के संग छाताटांड और सिंदूरपेटी में नंद घर केंद्र के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया।

इस समारोह में ईएसएल के 9 कर्मचारी स्वयंसेवक भी शामिल थे जिन्होंने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने में सहयोग किया। इन समारोह में बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कविता पाठ आदि के साथ विभिन्न  प्रकार  के  खेल भी खेले और उत्साह दिखाया। इन गतिविधियों ने बच्चों को कई लोगों के सामने अपनी अनूठी शैली में खुद को अभिव्यक्त करने का मंच दिया।

अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट और स्टेशनरी का सामान भेंट किया गया एवं अपने इस प्रतिभाशाली मनोबल को कायम रखने का प्रोत्साहन दिया गया| यह एक उत्साह पूर्ण दिन था जहां बड़ों को भी बच्चों के बीच रहते हुए बच्चे जैसी खुशी का अनुभव करने का मौका मिला। ईएसएल की सीएसआर टीम बच्चों को सपने देखने और उन सपनो को पूरा करने का हमेशा से प्रोत्साहन देती रही है।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ