GORAKHPUR,UP#यातायात पुलिस में गैर जनपद से आए हुए आरक्षी को एसपी ट्रैफिक ने यातायात नियमों से कराया अवगत।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह द्वारा पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में यातायात से आरक्षी और गैर जनपद से यातायात पुलिस में सम्बद्ध आरक्षी के साथ बैठक कर पुलिस अधीक्षक यातायात में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि।चौराहों पर ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों की फोटो स्पष्ट खींची होनी चाहिए जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट का अंतिम नंबर 0 से 5 तक है उनका हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट उनका तत्काल चालान किया जाय जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर नम्बर स्पष्ट न हो उनका भी चालान किया जाय चौराहे पर एंबुलेंस का रास्ता अवरुद्ध करने वाले वाहनो का भी तत्काल चालान किया जाय सभी पुलिसकर्मी स्वयं हेलमेट धारण करें एवं अपने वाहन पर HSRP लगवायें।पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा पुलिस आरक्षीयो के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों जैसे किसी का खोया हुआ बैग किसी वाहन में छूट जाने पर उसे लौटाने आदि मानवीय कार्यो /अच्छे कार्यो के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया एवं यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Report By Seraj Ahmad Quraishi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ