BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल की सीएसआर टीम दे रही है साक्षरता वृद्धि में अपना योगदान।
बोकारो | 8 सितंबर, 2022- प्रोजेक्ट प्रेरणा, जो ईएसएल का एक सीएसआर प्रोजेक्ट है, उसका उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सामान अवसर प्रदान करना है। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रसंग, "ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेसेस" के अनुरूप, प्रोजेक्ट प्रेरणा बच्चों के बीच सुरक्षित स्थान बनाने की दिशा में काम करती है जहाँ सीख और इसका अनुप्रयोग साथ-साथ चलता है। यह नए युग की शैक्षणिक तकनीकों की मदद से राज्य की साक्षरता दर को बढ़ाने का एक नेक प्रयास है जो बच्चों के सर्वांगिक विकास पर ध्यान देती है।
ईएसएल सीएसआर टीम 14 उपचारात्मक कोचिंग केंद्र और वेदांता ईएसएल एक्सेल 30 केंद्र चला रही है जो इस परियोजना के हिस्से के रूप में 27 गांवों में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करता है। हाल ही में इस केंद्र से SSC (GD) परीक्षा में 3 और ITI पॉलिटेक्निक में 1 छात्र का चयन हुआ है। यह ईएसएल द्वारा सार्थक सतत विकास फाउंडेशन (एसएसडीएफ) के सहयोग से किया जा रहा है।
इससे 600 से अधिक बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। इस परियोजना के एक भाग के रूप में, टीम सीएसआर नियमित रूप से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है जो छात्रों को उनके समग्र विकास में मदद करती है। साथ ही तीन स्कूलों के स्कूल जाने वाले बच्चों को बस की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे है।
ईएसएल शैक्षिक क्षेत्र के सकारात्मक परिवर्तन में सहायता करके साक्षरता को बढ़ावा देता है। ईएसएल की इस तरह की पहल से वे साक्षरता दर बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ