KHUNTI,JHARKHAND#खुंटी के लतरातू पहुंचे यूपीए विधायक,लतरातू के डुमारगड़ी गेस्ट हाउस में बनेगी रणनीति।

 KHUNTI,JHARKHAND#खुंटी के लतरातू पहुंचे यूपीए विधायक,लतरातू के डुमारगड़ी गेस्ट हाउस में बनेगी रणनीति।

झारखंड के सियासी सरगर्मी के बीच यूपीए फोल्ड के विधायक खूंटी के लतरातू के डुमारगड़ी गेस्ट हाउस पहुंच गये हैं। विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी बस पर सवार थे।

वहां खास रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। वहां विधायकों के आवभगत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। विधायको के लिए गद्दे-सोफा भी मंगवाए गए हैं। जानकारी के अनुसार इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सीएम विधायकों संग नई रणनीति भी बनाएंगे ताकि राज्य में महागठबंधन की सरकार को बरकरार रखा जा सके।

 इसके बाद रात्रि के आठ बजे से बैठक होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे शाम में रांची आने के बाद सांगठनिक बैठक के साथ-साथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

 झारखंड कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इस संबंध में जानकारी दी गई है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यहां से विधायक रांची लौट जाएंगे।गेस्ट हाउस के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। खूंटी के डीसी और एसपी भी वहां मौजूद हैं।

वहीं खूंटी के लतरातू डैम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस, झामुमो एवं राजद के विधायकों ने वोटिंग का आनंद लिया।


Report By Nishant Singh (Khunti, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ