RANCHI, JHARKHAND#पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार श्री सुबोध कांत सहाय ने समस्त राज्य व देशवासियों को शांति व सौहार्द के प्रतीक पर्व ईद-उल-फितर की तह-ए-दिल से मुबारकबाद दी।

RANCHI, JHARKHAND#पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार श्री सुबोध कांत सहाय ने समस्त राज्य व देशवासियों को शांति व सौहार्द के प्रतीक पर्व ईद-उल-फितर की तह-ए-दिल से मुबारकबाद दी।

ईद के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय मुस्लिम क्षेत्रों में पहुँचे और आम लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ असलम परवेज़ के निवास स्थान मेन रोड स्थित तस्लीमा महल पहुचें। जहाँ वभिन्न समाजिक सगठनों के साथ ईद की खुशयां बाटीं, साम्प्रदायिक सौहार्द भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प दोहराया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर असलम परवेज़,सेण्ट्रल मुहर्रम कमिटी राँची के महासचिव अकील उर रहमान,जमयतुल कुरैश के अध्यक्ष  मोजिब कुरेशी,शेपिंग लाईफ के डायरेक्टर  औरंज़ेब खान जावेद कुरेशी ,मो शब्बीर,मरहबा सोसायटी के सचिव नेहाल अहमद,मो फैसल खान डॉ खुर्शीद अनवर डॉ एम हसनैन आदि मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि इस मुबारक अवसर पर राज्य व देश की खुशहाली, आपसी प्रेम, सामाजिक समरसता, सौहार्द व और अमन चैन की कामना करता हूं।




By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ