LATEHAR, JHARKHAND#19 सूत्री मांगों को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन का आंदोलन शुरू
लातेहार. पुलिसकर्मियों के लंबित मांगों बुनियादी सुविधाओं /समस्याओं के निवारण हेतु लगातार सरकार प्राधिकार से बात होने के बावजूद समाधान नहीं हो पाया है। झारखंड पुलिस के जवान अपने बुनियादी सुविधाओं 19 सूत्री मांगों को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के संघीय नियमावली के अनुरूप चार चरणों में आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली गई है, इसी कड़ी में प्रथम चरण के आंदोलन का दूसरा दिन काला बिल्ला लगाकर संकेतिक विरोध जता रहे हैं।
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन आई0आर0बी0-04 लातेहार के अध्यक्ष- बलेश कुजूर के नेतृत्व में मंत्री- उपेंद्र नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष- महेश कुमार, कोषाध्यक्ष- ओहदार टोप्पो, संयुक्तमंत्री- गिरवर प्रसाद मेहता, केन्द्रीय सदस्य- प्रमोद पासवान, अंकेक्षक- सरोज कुमार सुमन, एवं क्षेत्रीय मंत्री- मु0अशरफ खान द्वारा आंदोलन का सफल संचालन किया जा रहा है। झारखंड पुलिस एसोसिएशन लातेहार के अध्यक्ष बलेश कुजूर ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक सभी आरक्षी/ हवलदारों द्वारा शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
Report By Ramkumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ