आज 12/12/2021 दिन मंगलवार को झारखंड के इतिहास में महागठबंधन सरकार ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की ...!
झारखंड देश का तीसरा राज्य बन गया जो मोबलिंचिंग बिल विधानसभा में पारित कर कानून बनाने के तरफ अपने कदम को बढ़ाया सरकार ने अपने चुनावी वादा को पूरा करते हुए विधानसभा में मोबलिंचिंग के विरोध में कानून को पारित करते हुए यहां की जनता को खास कर अल्पसंख्यक समुदाय के भावनाओं का सम्मान किया।सरकार के इस उपलब्धि को झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी सम्मान देते हुए इकरा मस्जिद चौक के पास सरकार को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए आम लोगों के बीच मिठाई बांटकर मानवता की इस जीत पर खुशी मनाई इस बिल को पारित कराने में सहयोग देने वाले सरकार के पक्ष में एवं इस बिल का समर्थन करने के लिए सत्ता पक्ष के सभी विधायकों का मुख्य रूप से बंधु तिर्की हाफिज उल हसन अंसारी इरफान अंसारी प्रदीप यादव कामरेड विनोद सिंह को झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमेटी हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद देती है। साथ ही साथ इस बिल को लाने के लिए जितने भी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने जो भी प्रयास किया उसके लिए उनको भी धन्यवाद देती है ज्ञात हो कि जेएमसीसी इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाते हुए इसे चुनौती के रूप में लेकर कानून बनाने के पक्ष में लड़ाई लड़ती आ रही थी और आज यह बिल विधानसभा में पारित हो गई इसलिए इस महान उपलब्धि पर सरकार एवं सरकार में शामिल सभी घटक दलों सहित विभिन्न सामाजिक राजनीति संस्था के लोगों को हमारे और राज्य के अल्पसंख्यक/दलित/आदिवासी/पिछड़े तथा इंसानियत के पैरोकार समुदाय के तरफ से बधाई तथा धन्यवाद देते हुए सभी माननीय मंत्री और सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का दिल से शुक्रिया अदा करते है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से JMCC के संरक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन, JMCC के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद असलम, JMCC के सचिव नईम अख्तर, कोषाध्यक्ष तारिक हुसैन,मीडिया प्रभारी नदीम इक़बाल, JMCC के सभी सदस्यगण अफरोज आलम,मुजीब कुरैशी,गुलाम जावेद,नदीम खान,डॉ०तारिक हुसैन,मो० एहतेशाम,मो०एजाज,फ़ैयाज़ वारसी, पप्पू गद्दी,इमरान रज़ा, मोहसिन खान,परवेज अंसारी,शकील राही, मो०शकील,जावेद अख्तर,मोख्तार अहमद,मो०जबीउल्लाह,आसिफ हुसैन,आरजू आलम,असरफ अली,सरवर खान,मोहम्मद फहीम, मोख्तार अहमद, जावेद अख्तर,आरिफ खान,इरफान आलम,मोहम्मद बब्बर,अब्दुल बारीक,समर इमाम,शम्स कमर लड्डन,फिरोज अख्तर रेम्बो,मोहम्मद अकबर,जावेद खान,मो०लालटू, मो०अरशद राजू,मोहम्मद नसीम,इरफान अहमद,सहित JMCC के सैकड़ो सदस्य सहित आम जनता शामिल थे
BY MADHU SINHA
0 टिप्पणियाँ